बड़े बजट की फिल्म है: रामायण


चलिए दोस्तो फिल्म के बारे मैं विस्तार से जानते है:

रणबीर कपूर भगवान राम का रोल कर रहे है और साई पल्लवी सीता माता का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म रामायण के प्रसंगों पर आधारित होगी और बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। रामायण फिल्म दो पार्ट मैं बनाई जा रही है इतना कहा जा रहा कि यश रावण का किरदर 10 15 मिनट के लिए ही दिखाया जा सकता है दूसरे पार्ट मैं ही रावण के किरदार स्क्रीन स्पेस मिलेगा।

नितेश तिवारी डायरेक्शन बनने जा रही है।
दोनों पार्ट 800-900cr के आस पार का बजट रखती है। फिल्म अगले साल दिवाली रिलीज करने का अनुमान है।फिल्म मैं रणबीर कपूर, साई पल्लवी,रवि दुबे, विवेक ओबेरॉय ओर अरुण गोविल जैसे स्टार दिखाई देंगे।साथ मैं ए आर रहमान संगीत रहेगा।

प्रोजेक्ट में हॉलीवुड के कुछ बड़े नाम जुड़े हुए हैं।VFX और प्रीविज़ुअलाइजेशन में DNEG – यह एक हॉलीवुड और इंटरनेशनल VFX स्टूडियो है; जिसने InceptionInterstellarDuneAvengers जैसी फिल्मों पर काम किया है। Oscar-winning VFX आर्टिस्ट्स – रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रामायण के लिए top-tier international teams जुड़ी हैं जो हॉलीवुड फिल्मों जैसी क्वालिटी लाने के लिए काम कर रही हैं।

Creature और Character Design
कुछ हॉलीवुड डिजाइनर–कंसल्टेंट जुड़े हैं जो creature modeling और motion capture टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञ हैं।Motion Capture / Performance Captureभारत में शूट हो रहा है, लेकिन हॉलीवुड टेक टीम और तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है (जैसे Andy Serkis की टीमों ने कई प्रोजेक्ट्स में किया था—रामायण में भी वैसी tech पार्टनरशिप की खबरें हैं, हालांकि Andy Serkis खुद की पुष्टि नहीं है)।

Previsualisation (Previs) Studios हॉलीवुड के साथ काम करने वाली प्रीविज़ स्टूडियो कंपनियां भी अटैच हैं (जैसे The Third Floor, हालांकि रामायण में उनका नाम confirm नहीं, लेकिन भारत में जो प्रीविज़ टीमें काम कर रही हैं वो उन्हीं के मॉडल पर train हुई या collaborate करती हैं)।

 Oscar-winning teams की involvement खुद डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इंटरव्यू में कहा है कि उनकी टीम में हॉलीवुड के Oscar-winning VFX supervisors और artists शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पछतावे से बचने के लिए कर लेना ये जरूरी काम:

"YouTuber के लिए बुरी खबर! 15 जुलाई के बाद बदल जाएगा सबकुछ"

अभी तक की अहम खबरें 🔥