"दिल पे चलाई छुरियां Dil Pe Chalai Churiya"

अंजलि अरोड़ा ने मजाया फिर से अपना केहर कर रही लाखों दिलो पे राज।

                         "Dil Pe Chalai Churiya"
अंजलि अरोड़ा एक भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो खासकर 'कच्चा बादाम' गाने पर अपने वायरल रील वीडियो के कारण प्रसिद्ध हुईं। उनकी लोकप्रियता टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बनी,Lock Upp शो में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहीं।
  फिलहाल उन्होने एक रीमिक्स प्रोजेक्ट किया जिसमें Lock Upp फेम अंजलि अरोड़ा सोनू निगम और राजू कलाकार (Raju Kalakaar) के साथ दिखीं। यह गाना 14 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुआ है और अब खूब ट्रेंड कर रहा है यूट्यूब पर तीन दिनों में 10 मिलियन (1 करोड़) से भी अधिक व्यूज हासिल कर चुका है, साथ ही यूट्यूब ट्रेंडिंग में #1 पर भी पहुंच गया।
अंजलि अरोड़ा के फैंस इनकी अदाएं डांस के बहुत दीवाने है। पहले भी कई गाने कर चुकी है जिससे उन्हें बहुत सारा प्यार और काफी फैनफॉलोइंग बन चुकी है। 
https://youtu.be/EW4PcyuFMfo?si=lK4u0ovKvRqtOfdt

No comments

Powered by Blogger.